• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सहकारी समिति के पदाधिकारियों को विधायक ने दिलाई शपथ : रिपोर्ट-नेहा वर्मा

सहकारी समिति के पदाधिकारियों को विधायक ने दिलाई शपथ : रिपोर्ट-नेहा वर्मा

बीते दिनों क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड प्रबन्ध कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ था। जिसमें चुने गये पदाधिकारियों को एक समारोह के दोरान पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विघायक मनीषा अनुरागी मौजूद रहीं l राठ कसबे के क्रय विक्रय समिति परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विधायक मनीषा अनुरागी ने प्रबंध कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश कुमार, उपाध्यक्ष हरपाल सिंह, संचालक आनंद कुमार, फूला देवी, गोमती, शिववली सिंह, अजय पाल सिंह, रामशरण, धर्मदास, रामसेवक, शिवनारायण, रामहेत आदि को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समारोह को सम्बोधित करे हुए विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसान हित में विभिन्न योजनायें संचालित कर रही है। किन्तु उनका लाभ किसानों तक तभी शतप्रतिशत पहुंच पायेगा जब सभी कर्मचारी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि किसान हित के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करें। इस अवसर पर मनमोहन यादव, रामप्रकाश सिंह, राम सेवक गुप्ता, चंद्रभान राजपूत, शैलेन्द्र यादव, राम जीवन सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in