प्राइवेट स्कूल एसोशियेशन की बैठक हुयी आयोजित : रिपोर्ट-नेहा वर्मा
हमीरपुर / राठ l प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन के तत्वाधान में समस्त प्राइवेट स्कूल के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों व शिक्षकों की एक बैठक राठ कसबे के अपैक्स पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता इंडस वैली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सारिका पाटिल ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जेके कान्वेंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जयशंकर कश्यप ने कहा कि हम सब को एकजुट होकर रहना है संगठन में ही शक्ति है अतः हम एक दूसरे की बुराई ना करें अपने अपने कामों पर विशेष ध्यान दें । प्रभा शिक्षा निकेतन अमगांव के प्रबंधक अशोक पालीवाल ने कहा कि हम सब साथ ही एक हैं हमें अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाना चाहिए । अपने अध्यक्षीय भाषण में इंडस वैली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सारिका पाटिल ने कहा कि करत करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान जब हम निरंतर अभ्यास करेंगे बार-बार हर महीने बैठक करेंगे बार-बार सभी को बुलाएंगे तो हमारा संगठन मजबूत होगा जिससे हम प्राइवेट शिक्षकों पर होने वाली समस्त लड़ाइयों को एवं अत्याचारों को अच्छी तरह से लड़ सकेंगे । बैठक में सभी प्राइवेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तय किया कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सभी विद्यालय के अध्यापक एवं बच्चों के साथ एक भव्य रैली का आयोजन करेंगे । अपैक्स पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अपैक्स पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर शिवांगी राजपूत, डायरेक्टर अजेश राजपूत, किड्जी स्कूल के विनोद गुप्ता, विवेकानंद स्कूल के राजेश राजपूत सहित सरस्वती शिशु मंदिर मधुबन दास क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल यादबेश स्कूल शहद समस्त प्राइवेट विद्यालयों की शिक्षक मौजूद रहे।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार