बंगरा(झांसी) समीपस्थ ग्राम चौकरी थाना सकरार में जहरीला पदार्थ खाने से एक दर्जन गायों की दर्दनाक मौत हो गई है सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है घटना में जिन ग्रामीणों की गायें मरी हैं उन ग्रामीणों मैं गहरा रोष हो गया है। विवरण में पता चला है कि ग्राम में एक जगह किसी व्यक्ति ने गेहूँ को छानकर जहरीली दवा सहित गेहूँ एक खलिहान के पास फेंक दिए गायों ने इस गेहूं का सेवन कर लिया इससे लगभग एक दर्जन गायों की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम चौकरी के कोटेदार द्वारा उक्त गेहूँ फेका गया था। देर रात तक कोटेदार द्वारा ट्रेक्टर में डालकर मृत गायों को दफनाने में जुट गए थे। सूचना मिलने पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश सिंह राजपूत टीम सहित मौके पर पहुंचे व दो गायों का इलाज किया। पशु पालन की टीम के जल्दी वापस लौटने पर ग्रामीणों में रोष दिखाई दिया। आरोप है कि पशु चिकित्सा अधिकारी ने मात्र दो गायों का इलाज किया और वापस चले गए लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। रिपोर्ट-कपिल गुप्ता