झाँसी | आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है और महिलाओं के सम्मान में आज छात्र-छात्राओं ने शहर की हृदय स्थली इलाइट चौराहे पर दस्तक नाटक के द्वारा प्रस्तुत की |
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार नाटक के द्वारा दिखाया गया की एसिड अटैक डोमेस्टिक वायलेंस और छेड़खानी रेप जैसी घटनाओं का महिलाओं को सामना करना पड़ता है | महिलाओं और लड़कियों को किस प्रकार पानी मारी जाती हैं | जरूरत है उसके खिलाफ आवाज उठाने की और हमें व्यापक रूप से अपनी सोच बदलनी चाहिए | यदि ऐसी घटनाएं होती हैं तो हमें अपनी आंखें बंद नहीं करनी चाहिए एवं ऐसे लोगों का विरोध करना चाहिए क्योंकि आज किसी और की बारी है कल आपके साथ भी यह घटना घट सकती है | नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य लोगों को नाटक के माध्यम से जागृत करना है |
नाटक के निर्देशन पुष्पेंद्र सिंह के साथ सत्यपाल सिंह, भारत आजाद, स्नेहा कुमारी, प्रशांत कुमार, रिषिका बुंदेला, देवेश, रिशी, लकी आदि ने किया |
रिपोर्ट-=मो इरशाद मंसूरी