जेसीआई कोहिनूर ने महिला दिवस पर किया महिला थाना प्रभारी का सम्मान:वैशाली पुन्शी:रि,नीरज साहू महिला दिवस पर झांसी में महिलाओं को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए l इसी श्रंखला में जेसीआई कोहिनूर की महिला सदस्यों ने अध्यक्ष वैशाली पुन्शी के नेतृत्व में झांसी की थाना प्रभारी का किया सम्मान l झांसी पूरे विश्व में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है l झांसी जेसीआई कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने महिला सदस्यों के साथ महिलाथानाध्यक्ष अर्चना सिंह को सम्मानित किया l कोहिनूर की अध्यक्ष वैशाली पुन्शी ने बताया कि यह सम्मान हम एक ऐसी नारी का कर रहे हैं जिन्होंने हर विभिन्न परिस्थितियों में, विभिन्न पहलुओं में, हर मोड़ पर महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करने की कोशिश की एवं उनका हक दिलाने के लिए प्रयास किया l इस अवसर पर महिला थाना अध्यक्ष अर्चना सिंह ने उपस्थित सभी महिलाओं को महिला संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई और विश्वास दिलाया की जनपद का महिला थाना हर महिला की समस्या के निदान के लिए हमेशा खुला है और पूर्ण सहयोग किया जाएगा l महिला दिवस पर सभी महिलाओं ने एक दूसरे को बधाइयां दी l इस मौके पर अध्यक्ष वैशाली पुन्शी, सचिव फाबिया खान, महासचिव भूमिका सिंह, कोषा अध्यक्ष प्रियांशी साहू, सह कोषाध्यक्ष सिमरन चड्डा, कार्यक्रम संयोजक नेहा बरयानी, मोनू कुरैशी, बबली अली, काजल कुशवाहा, एवं नेहा अग्रवाल आदि ने अपनी मौजूदगी और कार्यक्रम में सहयोग किया अंत में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त सचिव फाबिया खान ने किया l