• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

12 मार्च को होगा झाँसी मीडिया क्लब का भव्य होली मिलन समारोह:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | नगर के पत्रकार भवन में आज झाँसी मीडिया क्लब के तत्वाधान एक बैठक का आयोजन किया गया | जिसमे क्लब के पदाधिकारियों सहित समस्त पत्रकारों ने आगामी दिनों में मीडिया क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार होली मिलन समारोह की रूपरेखा पर चर्चा की गयी | इस दौरान सर्वसम्मति से 12 मार्च को पत्रकार भवन परिसर में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन कराने का समस्त पत्रकारों द्वारा निर्णय लिया गया | इस अवसर झाँसी मीडिया क्लब के मंडल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने बताया कि उक्त समारोह झाँसी नगर के समस्त पत्रकारों की सहायता से कराया जा रहा है | जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ भव्यता के साथ फूलो की होली खेली जायेगी |
इस अवसर पर झाँसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, संगठन मंत्री इमरान खान, कार्यकारिणी सदस्य मनीष अली, नीरज साहू, बालेन्द्र गुप्ता, कुंदन सोलंकी, अमरजीत सिंह, तोसीफ कुरैशी, भरत कुलश्रेष्ठ, माधुरी राजपूत, कलाम कुरैशी, आयुष साहू आदि उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed