झाँसी | नबाबाद थाना क्षेत्र के आशिक़ चौराहा स्तिथ एक मोबाइल की दुकान पर बुजुर्ग ग्राहक को मोबाइल का रिचार्ज कराना महंगा पड़ गया | पैसों की बात को लेकर दुकान संचालक ने बुजुर्ग ग्राहक के साथ जमकर डंडों से मारपीट कर दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान संचालक तथा ग्राहक दोनों को हिरासत में लेते हुए थाने आ गयी |
नबाबाद थाना क्षेत्र के आशिक चौराहा स्थित एक मोबाइल की दुकान पर सहारा इंडिया झाँसी में कार्यरत अल्मोड़ा निवासी माधव सिंह रावत अपने मोबाइल का रिचार्ज कराने गए थे | कि तभी पैसों को लेकर दुकान संचालक तथा माधव के बीच बहस हो गयी | तभी दुकान संचालक ने अपने घर से डंडा निकालते हुए बुजुर्ग ग्राहक पर हमला कर दिया | जिसको देख बीच चौराहा पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया | मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी प्रकार स्थिति को काबू में कर थाना नबाबाद पुलिस को अवगत कराया | सूचना पर पहुंची नबाबाद थाना पुलिस ने दुकान संचालक तथा ग्राहक को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आयी | देर रात पूरे मामले की जानकारी हेतु नबाबाद थाना प्रभारी द्वारा जानकारी ली गई तो तो उनके हमराही ने थाना प्रभारी के व्यस्त होने की बात कहकर फोन काट दिया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू