एरच (झांसी)| सरकार द्वारा लाख प्रयासों के बाद भी अबैध कारोबार बन्द होने का नाम नहीं ले रहे हैं और आज नतीजा यह निकलकर सामने आ रहा है की युवा पीड़ी का भविष्य बर्बादी की कगार पर है जबकि आज तक कोई भी कार्यवाही न होने के कारण अबैध कारोबारियों के हौंसले सातवें आसमान पर है और वह खुलेआम नगर में अबैध धंधे संचालित किये हुये हैं ।
गौरतलब हो कि जिला मुख्यालय झांसी से लगभग 80 किमी की दूरी पर बसा यह कस्बा आज जुआ सट्टा, शराब का हब बनता नजर आ रहा है जहां पर शिक्षा के मन्दिर श्री गोस्वामी तुलसीदास विद्यापीठ इण्टर कालेज के सामने खुलेआम सट्टा खिलाया जा रहा है जिसमें वह नौनिहाल सट्टा खेल रहे हैं जिनके हाथों में किताबे होनी चाहिये तो वही दूसरी ओर अगर हम शराब की बात करें तो नगर में हिन्दू मुस्लिम आस्था का प्रतीक मीरा साहब की दरगाह के पास खुलेआम शराब की बिक्री जोरों पर है सबसे बड़ा आश्चर्य तो यह है की थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पुलिस की नाक के नीचे ही शराब बेची जा रही है और लोग शराब पीकर थाने के सामने से ही गुजरते हैं एैसे में सवाल उठता है की आखिर कब इन अबैध कारोबारियों पर कार्यवाही की जायेगी ।
इस सम्बन्ध में अगर नगर के बुद्धजीवियों की माने तो कई बार शिकायत भी की गई की उक्त कारोबारों को बन्द कराया जाये लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल इतिश्री की गई है जबकि पूर्व में अगर सट्टा माफिया की बात की जाये तो विगत बर्ष एरच पुलिस के द्वारा एक कार्यवाही सट्टा माफिया के विरूद्ध की गई थी लेकिन सट्टा माफिया भागने में सफल रहा था और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था ।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
जुआ सट्टा शराब का हब बन गया एरच — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
