झाँसी | नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेंस यूनियन के तत्वाधान में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में पिछले दिनों से चल रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच खेला गया | जिसमे वैगन मरम्मत कारखाना टीम के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी प्रतिद्वंदी टीम इलेक्ट्रिकल जनरल को 30 रनों से मात देकर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया | मैच के समापन समारोह के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ए के मिश्रा के मुख्य आतिथ्य तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक विनीत सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मुदित चंद्रा एवं मंडल खेलकूद अधिकारी विष्णुकान्त तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में विभिन्न खेलों के विजेताओं को सम्मानित किया गया | इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले रेल कर्मचारियों के बालक-बालिकाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर बृजेन्द्र यादव, मो शकील, मनोज जाट, शीराज सिंह परिहार, अशोक त्रिपाठी, मुकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू