झाँसी | जनपद में ए के ईवेंट द्वारा चलाई जा रही डांस क्लासेज का आज द ग्रांड फिनाले 2018 के रूप समापन हुआ | इस अवसर पर ऋषभ बिलमैया को मिस्टर यूपी तथा यशी अग्रवाल को मिसेज यूपी 2018 के रूप में चुना गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उरई से आये समाजसेवी विकास बाबा विशिस्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विशेषांक तिवारी सहित अजय शिवहरे, आसिफ सिद्दीकी, मिक्की राय, राज आदि उपस्थित रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू