• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संदिग्ध कारणों के चलते 19 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकट मौत:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव बालजी मार्ग स्थित झाँसी-कानपुर रेललाइन पर एक 19 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

विलाप करते मृतक के परिजन

19 वर्षीय उन्नाव बालाजी निवासी सोनू रायकवार पुत्र राजू रायकवार अपने मामा थापक बाग़ खुमान का बगीचा निवासी बबलू के साथ हलवाई का काम करता था | वह अपने मामा के साथ झाँसी में ही रहता था | कल रात वह अपने मामा के घर में घूमने की कहकर घर से बाहर चला गया | जब आज सुबह सोनू घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी | अभी परिजन उन्नाव बालाजी मार्ग के सूरी ऑटोमोबाइल्स के पास पहुंचे ही थे की उनकी नजर रेललाइन पर पड़े एक युवक के शव पर पहुँच गयी | जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वह शव सोनू का था | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | समाचार लिखे जाने तक युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया | पुलिस कार्यवाही करते हुए मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed