झाँसी | कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव बालजी मार्ग स्थित झाँसी-कानपुर रेललाइन पर एक 19 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

19 वर्षीय उन्नाव बालाजी निवासी सोनू रायकवार पुत्र राजू रायकवार अपने मामा थापक बाग़ खुमान का बगीचा निवासी बबलू के साथ हलवाई का काम करता था | वह अपने मामा के साथ झाँसी में ही रहता था | कल रात वह अपने मामा के घर में घूमने की कहकर घर से बाहर चला गया | जब आज सुबह सोनू घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी | अभी परिजन उन्नाव बालाजी मार्ग के सूरी ऑटोमोबाइल्स के पास पहुंचे ही थे की उनकी नजर रेललाइन पर पड़े एक युवक के शव पर पहुँच गयी | जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वह शव सोनू का था | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | समाचार लिखे जाने तक युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया | पुलिस कार्यवाही करते हुए मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू