• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी ! विधायक,सांसद,महापौर,सभासद नहीं एक अकेला इस शहर में कर रहा है समस्याओं का समाधान,पवन यादव टीम

झांसी जनपद बुंदेलखंड बुंदेलखंड सूखे की विभीषिका में झूला रहता है और पलायन होना यहां आम बात है उसी पर जनप्रतिनिधि वोट मांगने तो दरवाजे पर हर 5 साल में एक बार नजर आते हैं और उसके बाद 5 साल के लिए गायब हो जाते हैं यह व्यक्ति के लिए ऐसा होता है जैसे उसके बच्चे का अपहरण हो गया हो भाई कुछ कर नहीं पाता है तो एड़ियां रगड़ रगड़ कर रह जाता है इस मामले में केंद्रीय मंत्री उमा भारती जी के प्रयास जग जाहिर हैं और विधायक रवि शर्मा जी थोड़े बहुत प्रयासरत रहते हैं समाधान दिवस के माध्यम से लेकिन शुरुआत में इसकी जोरदार शुरुआत हुई अब यह भी अपनी अंतिम सांसे गिनता हुआ नजर आ रहा है वहीं दूसरी ओर सामाजिक राजनीतिक दृष्टिकोण में समाजसेवी भी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों से अच्छा कार्य करते रहते हैं और अब हमें झांसी में देखने को मिल रहा है कि एक अकेला इस शहर में इंजीनियर पवन यादव जो कि लगातार संघर्ष कर रहे हैं और बुराइयों को दूर करने के लिए संकल्प प्रतिबंध नजर आते हैं शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और सबसे खास बात यह रही कि जेल की यात्रा भी उन्हें करनी पड़ी लेकिन कहते हैं कि जेल स्वतंत्रता का माध्यम है अभी हाल ही में महापौर का चुनाव लड़ते वक्त उन पर हमला हुआ घटना तो उत्तर प्रदेश लेवल की थी लेकिन कहते हैं कि जनता के ऊपर इतना दबाव है कि उसको सोचने का अवसर ही नहीं मिलता और अच्छे लोग उनकी अच्छाइयों के साथ दफन हो जाते हैं लेकिन इंजीनियर पवन यादव निरंतर समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने की मुहिम चला रहे हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जहां एक ओर यह कार्य जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए लेकिन वही इंजीनियर पवन यादव ने आम व्यक्ति की छोटी-छोटी समस्याओं को अपने घर की समस्या समझते हुए आज चित्रा चौराहे के पास होटल वर्धमान के बगल में लोगों के सहयोग से एक स्थान पर पीएनबी एटीएम के बगल में पब्लिक सहायता शिविर का आयोजन किया है जहां पर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक समस्याओं का समाधान किया जाएगा और इंजीनियर पवन यादव ने बताया कि लगभग 6 समस्याएं जो आई थी उनका निस्तारण फोन पर ही कर दिया गया और पीड़ितों की समस्याओं का समाधान होने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को अलग ही सुकून देती है कुछ लोगों की समस्याओं का समाधान होने के बाद उन्होंने WhatsApp के माध्यम से धन्यवाद प्रेषित किया बड़ी पवन यादव इंजीनियर ने बताया कि इस तरह के शिविर का आयोजन निरंतर गत वर्षों तक जारी रहेगा और जल्द ही शहर के मध्य चौराहा चौराहा बाजार के मध्य भी किया जाएगा l समाधान दिवस में मौजूद रहे मोहम्मद जावेद मोहम्मद अख्तर सुधीर रायकवार अमित यादव सिफान अली आदि बड़ी संख्या में पीड़ित मौजूद रहे ।

 

Jhansidarshan.in

You missed