एरच (झांसी)| एरच थाना क्षेत्र के ग्राम गौंती निवासी एक ब्यक्ति द्वारा थाना एरच में तहरीर देकर बताया गया है की उसकी 20 बर्शीय पुत्री लगभग 15 दिनों से गायब है सूचना पर एरच पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच थाना क्षेत्र के ग्राम गौंती निवासी मनमोहन पुत्र चतुर्भुज ने एरच थाने में तहरीर देकर बताया की उसकी बीस बर्शीय पुत्री कुमारी ज्योति प्राईबेट जाॅब नोएडा में करती है लेकिन बिगत 06 जनबरी से उसकी पुत्री का कोई फोन घर पर नहीं आया जबकि फोन लगाने पर उसका फोन बन्द बता रहा है काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है उन्होने तहरीर में बताया की बिगत दिनों उसके मामा के पास उसका फोन आया था तो उसने बताया था ग्राम दाड़ी थाना कोंच जिला जालौन निवासी किशन कान्त उर्फ टिल्लू पुत्र कमलापत कुशवाहा आदि उसे बन्धक बनाये है परिजनों के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है पुलिस के द्वारा उक्त लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
लड़की को बन्धक बनाने का आरोप कार्यवाही की मांग पुलिस ने दर्ज किया मामला — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
