एरच (झांसी)| एरच थाना पुलिस के द्वारा ग्राम टेहरका समषेरपुरा में बालू का अबैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया है पुलिस के द्वारा उक्त ट्रैक्टर पर अबैध खनन अधिनियम की कार्यवाही की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेशचन्द्र को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम टेहरका समषशेरपुरा में एक ट्रेक्टर अबैध रूप से बालू का खनन कर रहा है सूचना पर पहुंची एरच पुलिस के द्वारा उक्त ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है चालक ने अपना नाम अजमेरी ग्राम कुम्हार थाना मोठ बताया पुलिस के द्वारा अबैध खनन अधिनियम की कार्यवाही की गई है।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा श्री ठाकुर दीनपाल, नृपेन्द्र सिंह, राकेशचन्द्र बाजपेयी, अजब सिंह, मनोज कुमार, कोमल सिंह आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
बालू का ट्रैक्टर पकड़ा — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
