एरच (झांसी)| एरच थाना पुलिस के द्वारा बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशानुसार कस्बा एरच स्थित जखनवारा तिराहे पर दो पहिया बाहनों की चेंकिग की गई जिसमें पुलिस के द्वारा 1100 रूपये समन शुल्क के रूप में बसूला गया एवं बाहन चालकों से हैलमैट का प्रयोग करने की हिदायत दी गई है।
इस मौके पर राकेशचन्द्र बाजपेयी, राममिलन शर्मा, नृपेन्द्र सिंह, प्रियंका गौतम, सन्तोष सिंह आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
चेकिंग कर समन शुल्क बसूला गया — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
