एरच (झांसी)| आगामी होली के त्योहार को देखते हुये प्रशासन सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है इसके लिये पूरे सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं जिससे शांति और सद्भाव के साथ त्योहार को मनाया जा सके बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशानुसार आज प्रभारी निरीक्षक एरच श्री दिनेशचन्द्र के द्वारा नगर के संभा्रन्त लोगों के साथ कस्बा एरच के मैन बाजार सहित पूरे कस्बे में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया और खुराफात करने बालों को चेताया गया की किसी भी कीमत पर कोई खुराफात बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस मौके पर बरिष्ठ भाजपा नेता सुनीलदत्त गोस्वामी ,एस आई राकेशचन्द्र बाजपेयी, अजब सिंह, नृपेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, सत्यपाल सिंह, जिब्राइल पार्षद, बालमुकुन्द रायक्बार, मजीद दलाल,अशोक कुमार दुबे, रमाकान्त सोनी, पत्रकार आदि रहे।
रिपोर्ट- रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
