• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नगर आयुक्त जी मेरे घर के आस-पास की स्ट्रीट लाइटें बंद है, नगर का बुरा हाल-पूर्व महापौर

झांसी | वर्तमान समय में बीजेपी की सरकार है और नगर विधायक, सांसद (केंद्रीय मंत्री), महापौर भी भारतीय जनता पार्टी के हैं | ऐसे में अगर किसी को कोई समस्या होती है तो वह यदि भारतीय जनता पार्टी का है तो अपनी समस्या को दबा देता है क्योंकि वह अपने दल की किरकिरी करना नहीं चाहता लेकिन कुछ ऐसे अच्छे नेता भी होते हैं जो आम जनता के साथ समय-समय पर अपने दल को भी आईना दिखाते रहते हैं | झांसी की पूर्व महापौर ने झांसी दर्शन को अपनी और नगर की समस्याओं से अवगत कराया | उन्होंने बताया कुछ समय से देखा जा रहा है कि नगर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बिल्कुल चौपट होती जा रही है | मुख्य रूटों पर कई जगह लाइटें बंद पड़ी हुई है कई जगह पर जो नई लाइटे बदली गई है वह भी 2-3 दिन चलने के बाद बंद हो जा रही है | उन्होंने बताया कि लगभग 5 दिन पूर्व मेरे वार्ड में LED लाइट बदली गई जिसमें से आधी से ज्यादा लाइटें बंद पड़ी हुई है मेरे स्वयं के एरिया वार्ड की स्थिति है तो बाकी मोहल्लों के वार्डों की स्थिति क्या होगी | उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा मार्ग प्रकाश प्रभारी अजय कुमार एवं संबंधित कंपनी के अधिकारी को फोन पर लगातार सूचना दी जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार कि कार्यवाही नहीं की गयी है | जिससे कि नगर की जनता में काफी आक्रोश है | इससे सरकार की छवि खराब हो रही है संबंधित कर्मचारियों की कार्यशैली में बदलाव नहीं आता है तो मुझे मजबूरन होकर शासन को पत्र लिखना पड़ेगा और उन्होंने बताया कि यदि सरकार के अधिकारीगण गंभीरता से कार्य नहीं करते तो आम जनता के हित को देखते हुए मुझे रोड पर आना पड़ेगा | वैसे तो अधिकारी और नेतागण BJP सरकार को सर्वश्रेष्ठ सरकार बता रहे हैं, लेकिन पूर्व महापौर अपनी ही पार्टी पर खुन्नस निकाल रहे हैं तो कहीं ना कहीं यह चर्चा का विषय भी है कि झांसी में समस्याएं और भी हैं

Jhansidarshan.in

You missed