राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता को गांव के ही एक दबंग ने घर में घुस कर बुरी नियत से दबोच लिया। शोर मचाने पर विवाहिता का पुत्र जाग गया जिसने चीखपुकार मचाई। शोर सुनकर पड़ोसियों द्वारा ललकारने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गया। परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची पीड़िता ने तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौरो निवासी एक महिला ने बताया कि शनिवार की रात वह अपने घर में अपने नाबालिग पुत्र के साथ सोई हुई थी। तभी अटारी के खप्परों पर खटपट की आवाज आई। आवाज सुनकर जैसे ही वह यह देखने के लिये बाहर निकली कि कौन आया है तभी अटारी से कूदे एक दबंग ने उसे बुरी नियत से दबोच लिया तथा घसीटता हुआ अटारी में ले जाने लगा। महिला द्वारा जोर से चीखने पर अटारी में लेटा उसका पुत्र जाग गया जिसने शोर मचाते हुए पड़़ोसियों को आवाज दी। आवाज सुनकर जब पड़ोस में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे तथा आरोपी को ललकारा तो आरोपी भाग कर मकान में कहीं छिप गया। पड़ोसियों ने मकान का घेराव कर पीड़ित महिला व उसके पुत्र को बाहर निकाला तथा मकान का ताला बाहर से बंद कर दिया। पड़ोसियों ने डायल 100 को फोन कर मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मकान के अंदर से आरोपी युवक को दबोच लिया तथा थाने ले गई। अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।