• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

124 स्कोर के साथ व्हाइट टाइगर टीम ने ट्रॉफी पर किया कब्जा:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | बुंदेलखंड टीचर्स एशोसिएशन के तत्वाधान में आज लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज में एसोसिएशन के समस्त शिक्षकों के बीच डॉ फिरोज खान की अध्यक्षता में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | व्हाइट टाइगर तथा ब्लैक पेंथर्स टीम के बीच हुए मुकाबले में व्हाइट टाइगर टीम के खिलाड़ियों ने 124 रन का स्कोर खड़ा करते हुए अपनी विजय का परचम लहराया | तो वही ब्लैक पेंथर्स की टीम 72 रन के स्कोर के साथ ऑल आउट हो गयी | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने विजयी टीम के कप्तान रहीश खान तथा मैन ऑफ़ थे मैच रहे अख्तर खांन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया |
इस अवसर पर अनिल साहू, मुकेश रायकवार, मोहसिन खान, अजय शर्मा, अभिजीत कुमार डे, देवाशीष श्रीवास्तव, अरविन्द ओझा, उमेश दांगी, पंकज साहू, अरविन्द तिवारी, अमर श्रीवास्तव, पियूष दुबे आदि उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in