बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में हुआ धमाका, एमसीबी फटी विद्युत कर्मचारी बुरी तरह झुलसा, दिल्ली रिफर
झांसी। देवेंद्र कुमार वर्मा रेलवे कर्मचारी निवासी गुदरीपुरा प्रेमनगर झांसी के पुत्र ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा उर्फ नितिन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी हैं। वह प्रतिदिन की तरह अपने अन्य साथियों के साथ बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में लाइट सुधारने का कार्य करता है। शाम को लगभग 4.30 बजे कहीं लाइट की समस्या आने पर ज्ञानेंद्र वर्मा अपने एक साथी के साथ एमसीबी चेक करने लगा कि इसी दरमियान एमसीबी में जोरदार विस्फोट हुआ। जिससे पलक झपकते ही ज्ञानेंद्र वर्मा बुरी तरह से झुलस गया और आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया जहां प्रारंभिक इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया। वहीं चिकित्साको ने बताया कि पीड़ित करीब 63 प्रतिशत जल गया एवं चोट के निशान भी लगे है।चिकित्सको की सलाहा पर ज्ञानेन्द्र के परिजन इलाज के लिये अपने व्यक्तिगत संसाधन से मेडिकल काॅलेज से दिल्ली इलाज के लिये ले गये।
मौके पर देवेंद्र भट्ट बीयू के प्रशासनिक अधिकारी एवं अवर अभियंता अनुरागी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पीड़ित का हालचाल लिया। वहीं दूसरी ओर अन्य संविदा कर्मचारी भी पीड़ित को देखने के लिए मौके पर पहुंचे। दूसरी ओर कर्मचारी दबी जुबान में चर्चा कर रहे थे कि घटिया क्वालिटी की सामग्री बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में लगाई जा रही है जिसके कारण ऐसी स्थिति बन रही है और संविदा कर्मचारी की जान पर बनी। वहीं दूसरी ओर बुन्देलखण्ड यूनिवार्सिटी के द्वारा पीड़ित की कोई व्यक्तिगत सहायता अभी तक नहीं की गई।