राठ/हमीरपुर -कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरसई निवासी एक युवक ने घर में अकेली मौजूद आठ वर्षीय मासूम को दबोच हवश का शिकार बनाने का प्रयास किया। मासूम द्वारा चीखने और शोोर मचाने पर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों के ललकारने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला।
गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ खेत पर फसल काटने गया था। उस समय कक्षा तीन में पढ़ने वाली उसकी पुत्री स्कूल गई थी। बताया कि छुट्टी के बाद जैसे ही उसकी पुत्री अपने घर पहुंची तभी पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसे अकेला जान घर में घुसा तथा अंदर से कुंदी बंद कर ली। जिसके बाद मासूम को दबोच कर जबरन मनमानी करने का प्रयास करने लगा। युवक के चंगुल में फंसी मासूम ने मदद के लिये चीख पुकार मचाई। चीखें सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाकर आरोपी को ललकारा। जिस पर आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। बताया कि युवक पहले भी एक बार इस तरह की हरकत कर चुका है किन्तु उसकी दबंगई के चलते वह लोग कोतवाली में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये। इस सम्बन्ध में कोतवाली के एसएसआई रामजीत सिंह गौड़ ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है न ही अभी तक किसी ने कोई तहरीर दी ई। बताया कि जैसे ही तहरीर मिलती है मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
नेहा वर्मा Edit Dherendra Raykwar