ककरवई झांसी
थाना परिसर मैं आज होली के त्यौहार को देखते हुए ककरवई थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें उन्होंने कहा की होली के त्यौहार को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखें ब अपराधियों को सचेत करते हुए कहा कि कानून का उल्लंघन नहीं होगा अगर कोई कानून का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायगी होली का त्योहार शांति पूर्वक मनाने को कहा है यदि कोई गलत कार्य करता है या कोई किसी पर जबरन रंग डालता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएेगी इस मौके पर राजेंद्र तिवारी का ककरवई प्रधान मनोहर यादव जखौरा प्रधान अनिल तिवारी सिया प्रधान भगवत नारायण खरका प्रधान रामनारायण खटीक बरमान प्रधान श्याम सिंह परिहार हीरानगर प्रधान राम अवतार सिंह आदि मौजूद रहे
गरौठा ककरबई से मुवीन खान की रिपोर्ट
EDIT DHERENDRA RAYKWAR