• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दुखद घटना ! बीटेक द्वितीय वर्षीय 22 साल के युवक की रोड हादसे में दर्दनाक मौत, निवासी आवास विकास

झांसी जनपद l आवास विकास निवासी 22 वर्षीय युवक कि बस से टक्कर लगने से दर्दनाक मौत l झांसी आवास विकास निवासी आकाश शिवालिहा पुत्र दित्यादी के निवासी हैं आका बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र की पढ़ाई ग्वालियर में कर रहा था आज शाम वह अपनी Pulsar मोटरसाइकिल से ग्वालियर से झांसी आ रहा था कि अंबाबाये के पास तेज गति से आ रही बस ने आकाश को जोरदार टक्कर मारी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया  और  मौके पर थाना सीपरी बाजार चौकी ग्रासलैंड को सूचित किया गया मौके पर पुलिस ने पीड़ित  के परिचय पत्र से  घरवालों को सूचना दी  और तत्काल गंभीर अवस्था में आकाश को पर्सनल गाड़ी से झांसी मेडिकल इमरजेंसी पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मरीज का तत्काल इलाज कर जान बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन पीड़ित की मृत्यु हो गई । वही मौके पर इमरजेंसी में लेकर आए शिव रुद्र सिपाही ने भी मरीज को बचाने के लिए दवा वगैरा का इंतजाम स्वयं किया लेकिन फिर भी पीड़ित को बचा नहीं सके ।

 

Jhansidarshan.in