• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी की ट्रैवल कम्पनी की कार मिली थी राठ में हुआ खुलासा, हत्या करके आरोपी कार छोड़ हुये थे फरार : रिपोर्ट- नेहा वर्मा

जिला हमीरपुर के कस्बा राठ में पिछले कुछ दिन पहले एक अज्ञात गाड़ी जिसका नंबर यूपी 93 ए आर 27 02 था बो राठ में काशीराम कॉलोनी के सामने पड़े खाली मैदान में खड़ी पाई गई जिसको वहां पर रहने वाली रिटायर फौजी ने देखा तो इसकी सूचना राठ पुलिस में तुरंत कर दी जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस ने बगैर देर किए फौरन मौके पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए इसकी जानकारी लगाई तो पता चला की वह गाड़ी झांसी जिले की है जब पुलिस ने गाड़ी को अंदर से देखा तो गाड़ी के अंदर काफी खून बिखरा हुआ था जिससे पुलिस को इस मामले को समझने में ज्यादा देर नहीं लगी और पुलिस ने गाड़ि के नंबर पर जब फोन लगाया तो पुलिस को जो जानकारी मिली उससे पुलिस के होश उड़ गए फोन पर फोन पर मिली जानकारी में यह पता चला कि यह गाड़ी टूरिस्ट की है और इस गाड़ी को भगवान दास कुशवाहा नाम का एक ड्राइवर चलाता है वह गाड़ी बुक करके कुछ लड़के ले गए थे जिस समय गाड़ी गई थी उसमें लगभग 6 से 7 लड़के सवार थे उन लड़कों ने गाली ले जाकर किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जिसकी भनक गाड़ी के ड्राइवर भगवान दास कुशवाहा को लग गई और इस पर ड्राइवर ने विरोध करना शुरू कर दिया यह बात उसमें सवार लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने भगवान दास का बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया कत्ल करने के बाद भगवान दास के मृत शरीर को ललितपुर मैं फेंक कर वहां से फरार हो गए और उस अर्टिका गाड़ी को लेकर राठ की तरफ बढ़ लिए जब इसकी सूचना झांसी में दी गई तो पता चला यह एक मर्डर केस है जब झांसी की गाड़ी राठ में मिली तो यह जाहिर सी बात है कि इसमें यहां के भी लोगों का होना काफी हद तक अपने आप में साबित करता था जिस पर ललितपुर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इसकी जांच शुरु कर दी और राठ से चार लोगों को अपनी हिरासत में लेकर ललितपुर ले जाया गया जहां पर सारा मामला सामने आ गया राठ से हिरासत में लिए गए लोगों में भूपेंद्र राजपूत, दीपक कुशवाहा, सत्येंद्र राजपूत, अभिनव राजपूत, 4 लोगों को ले जाकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने पुलिस के सामने सारी कहानी बयां कर दी मिली जानकारी के मुताबिक यह लोग ललितपुर से किसी गल्ला व्यापारी को लूटने की कोशिश मैं गए थे इन लोगों का मकसद गल्ला व्यापारी को किडनैप करके पैसे की मांग करने वाले थे लेकिन जब गाड़ी के ड्राइवर भगवानदास को इस षड्यंत्र की भनक हुई तो उसने इसका विरोध करना शुरु कर दिया जिसकी सजा उसको अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, ललितपुर पुलिस ने आज अपराधियों को जेल भेज दिया है फरार आरोपियों की तलाश जारी है

रिपोर्टर नेहा वर्मा-

EDIT DHERENDRA RAYKWAR

Jhansidarshan.in

You missed