समथर/झांसी – समथर क्षेत्र में स्पष्ट दिखाई दिया भाजपा पार्टी के अंदर गुटवाजी का असर देखने को मिला है, नगर की पहाड़पुरा साधन सहकारी समिति लिमिटेड में नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं संचालक मंडल की शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय दुबे जिलाध्यक्ष भाजपा झांसी ने की, मुख्य अतिथि के रूप में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत मौजूद रहें, समिति अध्यक्ष शिशुपाल सिंह गुर्जर पहाड़पुरा और साकिन सहकारी समिति एवं सहकारी संघ लि में अध्यक्ष संचालन मंडल का शपथ ग्रहण समारोह का आज आयोजन होना था, तो वहीं पर क्षेत्रीय भाजपा नेताओं के द्वारा वाही-वाही लूटने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भीड़ एकत्र करने के लिए कार्ड वितरण कर शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया, था और कुर्सियां भी डलवाई गई थी, लेकिन स्थानीय भाजपा नेताओं से आसपास के ग्रामीण किनारा करते हुए नजर आए और कुर्सीया जनता का इंतजार करती रहीं, अध्यक्षता के लिए जिलाध्यक्ष संजय दुबे भाजपा पार्टी झांसी के द्वारा व मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक समथर गरौठा जवाहर राजपूत के द्वारा शपथ दिलानी थी, जिसमें मुख्य अतिथि व अध्यक्षताकर्ता कि इंतजार करते-करते काफी समय हो गया, लेकिन किसी कारण बस देर से आगमन हुआ और जहां पर स्पष्ट दिखाई दिया भाजपा पार्टी में गुटबाजी इससे लगता है स्थानीय गुटबाजी पार्टी को ले डूबेगी आगामी चुनाव में पार्टी की नैय्या राम भरोसे है, अब देखना होगा कि स्थानीय विधायक व पार्टी के नेताओं द्वारा स्थानीय नेताओं को चेताया जाता है, या फिर इसी तरह की गुटबाजी से आगामी चुनाव में पार्टी की नैय्या को डुबोया जायेगा।
संघ के पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं–
अध्यक्ष गया प्रसाद कुशवाहा
उपाध्यक्ष बलवान राजपूत संचालक श्रीमती धनवंती कुशवाहा परशुराम रायकवार विक्रम जाटव बंसी रायकवार राजू खान श्रीमती रवि अवधेश,
साकिन साधन सहकारी समिति के पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं
अध्यक्ष पूरन सिंह
उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता दुबे संचालक दिग्विजय सिंह गुर्जर राजबहादुर सिंह रामप्रकाश रामस्वरूप अहिरवार (पूर्व प्रधान)रामदास श्रीमती विमला देवी जाटव गिरधारी पाल सुधीर
यह रहे मौजूद—
भरत राजपूत दिग्विजय सिंह करही कान्त कुमार राजपूत श्री प्रकाश(नन्ना करही प्रधान)जयपाल प्रधान बड़ोखरी रामकृपाल सिंह गुर्जर प्रधान लोहागढ़ बंटू गुबरेले समथर मान सिंह भदोरिया बसंत नीतू शिवेन्द्र प्रताप लालता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट यशपालसिंह
EDIT DHERENDRA RAYKWAR