एरच झांसी बिजली विभाग द्वारा बिजली की चेकिंग से कटियाधारकों में अफरा तफरी मच गई और लोगों के द्वारा जल्दी जल्दी अपनी कटिया निकाली गई अवर अभियन्ता गुरसरांय अषोक कुमार बर्मा ने बताया की जो कटियाधारक से निर्धारित समय में अपना संयोजन करा लें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी उन्होने बताया नगर के लोगों को बिल आदि की सुबिधा देने के लिये एरच में एक काउन्टर खोला गया है जिससे लोगों को बिजली आदि की समस्या के अलावा संयोजन कराने में आसानी हो सके।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar