एरच (झांसी)| आगामी त्योहार होली को देखते हुये आज थाना एरच में पीस कमेठी की बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी गरौठा सुरेन्द्र कुमार ने की उन्होने इस मौके पर कहा की आगामी त्योहार होली आपसी भाईचारे के साथ मनाये और शांति सद्भाव का संदेश दें उन्होने शराब आदि के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाने की बात कही उन्होने कहा होली को देखते हुये बिजली पानी सफाई आदि के निर्देश दिये गये हैं।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा ठाकुर दीनपाल, प्रभारी निरीक्षक दिनेषचन्द्र , राकेशचन्द्र बाजपेयी, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश मुखिया, धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी, राममिलन शर्मा, बीरेन्द्र सोनी, डाॅ0 राजाबत, डाॅ0 अजहर खांन, जयप्रकाश दादी, संजय बर्दिया, प्रकाश यादव, अबधेश कस्तबार, नाथू राम मास्टर, रमाकान्त सोनी, आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
शांति और आपसी भाईचारे के साथ मनाये होली — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
