एरच (झांसी)| उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव सुरेश चन्द्रा ने आज एरच आकर सरकार द्वारा बनाया जा रहा आसरा आवास योजना का निरीक्षण किया इस दौरान वह निर्माण कार्य देख पूरी तरह से संतुष्ट दिखे उन्होने बताया की एरच में बन रहे एरच बांध परियोजना का कार्य जांच के बाद जल्द शुरू करा दिया जायेगा उन्होने नगर पंचायत एरच का कार्यालय देख संतुष्ट हुये उन्होने बताया की स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को पूरी तरह से साफ बनाकर सरकार की मंशानुरूप कार्य करें उन्होने नगर पंचायत के दस्ताबेजों को भी देखा और नगर विकास से जुड़े कागजात भी देखे।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी गरौठा सुरेन्द्र कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव मुखिया, अधिशासी अधिकारी गुन्जन गुप्ता, लेखा लिपिक धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी, लेखपाल प्रमोद कुमार कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक दिनेशचन्द्र, अशोक कुमार शर्मा राजस्व निरीक्षक आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
जांच के बाद जल्द होगा बांध का निर्माण .. मुख्य सचिव आसरा आबास योजना का कार्य देखा — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी