झाँसी | उ.प्र शासन के राजस्व प्रमुख सचिव तथा जनपद के नोडल अधिकारी सुरेश चन्द्रा ने आज विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए |
उन्होंने बैठक के दौरान आवासीय योजना के तहत तैयार किये जा रहे आवासों की रैण्डमली जांच के आदेश दिए | इसके साथ ही उन्होंने स्कूली वाहनों की भी रैण्डमली जांच करने को कहा | उन्होंने कृषि विभाग, लोक निर्माण, विभाग सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग सहित समस्त विभागों से किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा ना होने का प्रमाण पत्र देने को कहा | उन्होंने कब्जा होने पर लेखपाल तथा प्रधान के विरुद्ध भी कार्यवाही करने का आदेश दिया | उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसव में तेजी लाने के लिए आशा, ए.एन.एम को और अधिक सक्रीय करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रमुख सचिव ने पेयजल पाइप परियोजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, राजस्व में कर तथा राजस्व की वसूली के साथ ही क़ानून व्यवस्था की समीक्षा की |
इस दौरान जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, एसएसपी जे.के शुक्ला, सीडीओ ए.दिनेश कुमार, नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया, सचिव जेडीए के हरि सिंह, पीड़ी डॉ. आर.के गौतम, अधिशाषी अभियंता ए.के जैन सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-=आयुष साहू