एरच (झांसी)| एरच पुलिस के द्वारा आज जुआ के अड्डे पर पुलिस के द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है जिससे पुलिस के द्वारा दो जुआरियों को पकड़ा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच थानाक्षेत्र के ग्राम झबरा में पुलिस को सूचना मिली की जुआ का अड्डा संचालित किया जा रहा है सूचना पर एरच पुलिस के द्वारा छापामार कार्यवाही की गई जहां पर पुलिस ने दिलीप पुत्र अमर सिंह, व रामपाल पुत्र चतरुदास को पकड़ लिया गया पुलिस के द्वारा जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत कार्यवाही की गई है।
इस मौके पर थाना एरच प्रभारी निरीक्षक दिनेषचन्द्र , राकेशचंद्र बाजपेयी, शिवम् अवस्थी,नृपेन्द्र सिंह, आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
जुआ के अड्डे पर छापामारा — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी