मोंठ/झांसी – थाना पूॅछ क्षेत्र के ग्राम ढेरीं में 65 वर्षीय वृद्ध ने घर के बाहर खेल रही 5 वर्षीय मासूम बालिका को खेत पर ले जाकर दुस्कर्म किया, जी हां हम बात कर रहे हैं थाना पूॅछ क्षेत्र के ग्राम ढेरी का जहां मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि थाना पूॅछ क्षेत्र के ग्राम ढेरी में एक पाॅच बर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव का ही एक 65 वर्षीय वृद्ध उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर खेत पर ले गया और दुष्कर्म किया, जब काफी देर घर के बाहर बच्ची नजर नहीं आई तो परिजनों ने बच्ची की खोज शुरू कर दी, लेकिन काफी देर खोजबीन करने पर नहीं चला थोड़ी देर बाद गाँव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि गांव का ही यह वृद्ध उसकी बच्ची को खेतों की तरफ ले गया है, जिसके आधार पर परिजन खोजते हुए खेतों की तरफ गए तो उसकी बच्ची खेत पर लुहूलुहान खेत पर पड़ी थी, जिसपर तुरंत परिजनों ने डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची, पीड़ित बालिका के परिजनों को लेकर थाने आई, पुलिस ने पीड़ित बालिका को मेडिकल परिक्षण के लिए भेज दिया गया है, जब इस पूरे मामले पर हमारे संवाददाता धीरेन्द्र रायकवार ने संबंधित थाने के प्रभारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हम लोग वहां जांच करने गए थे, जिसपर ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची खेत पर गिर गई है, जिससे उसके गुप्तांग में चोट आई है, लेकिन मासूम बालिका की हालत सच्चाई बयां कर रही थी, फिलहाल मामला जो भी हो, पुलिस ने बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है, फिलहाल अभी पूरे मामले पर छानबीन की बात कहकर टाल मटोल की जा रही है, जब इस पूरे संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशा पाल सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह अभी घटनास्थल पर जा रहे हैं, और मामले की जांच कर पूर्णत: जानकारी स्पष्ट करा पाएंगे।
- EDIT DHERENDRA RAYKWAR 9