एरच (झांसी) । स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश यादव मुखिया की मौजूदगी में ब्रान्ड अम्बेसडर रमाकान्त सोनी के द्वारा बेहतर सफाई में नगर के लोगों केा सहयोग के लिये लोगों को प्रमाण पत्रों का बितरण किया गया और लोगों से समय समय पर विशेष अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की अपील की गई है।
गौरतलब हो कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में नगर पंचायत एरच भी भाग ले रहा है जिसके लिये लगातार सफाई का अभियान नगर में चलाया गया और नगर के लोगों का बेहतर सहयोग मिला जिसके लिये यह प्रमाण पत्र सेठ रामदास मेमोरियल महाविद्यालय, नवीन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, राजकीय पशु अस्पताल, गोस्वामी तुलसीदास इण्टर कालेज, निः स्वार्थ शिक्षा निकेतन, कानपुर क्लीनिक, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश दादी, सहित दुकानदारों को प्रमाण पत्रों का बितरण किया गया इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री महेश यादव मुखिया ने बताया की नगर को साफ बनाने के लिये वह नगर के लोगों के वह हमेशा अभारी रहेगें उन्होने बताया की नगर के लोगों का हमेशा सहयोेग नगर पंचायत को मिला और इसी सहयोग की बदौलत वह नगर को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं उन्होने नगर के स्वच्छ और विकास के लिये नगर के लोगों का आभार व्यक्त किया गया है।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
जनता के सहयोग से होगी स्वच्छता … मुखिया सफाई में सहयोग के लिये प्रमाणपत्रों का बितरित — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी