एरच (झांसी)। एरच थाना पुलिस के द्वारा चेंकिग के दौरान तीन ट्रैक्टरों सहित एक स्कार्पियो को सीज किया गया गया पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेशचन्द्र को जानकारी मिली की एरच थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़री में तीन ट्रैक्टर बालू भरने की फिराक में खड़े हैं पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो वहां पर तीनों ट्रैक्टरों को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है और साथ ही एक स्कार्पियो को पकड़ा गया है। एरच थाना द्वारा 207 एमबी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
इस मौके पर रोकशचन्द्र बाजपेयी, नृपेन्द्र सिंह, प्रियंका गौतम, शिवम अवस्थी, जीतेन्द्र सिंह, आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
तीन ट्रैक्टरों सहित स्कार्पियो सीज — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी