• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राशन की दुकान के लिये कराया चुनाव — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी

एरच (झांसी)। निकटबर्ती ग्राम इस्किल में राशन की दुकान के लिये चुनाव कराया गया जिसमें एडीओ पंचायत नोडल अधिकारी चिंता मणि गौतम रहे उन्होने इस मौके पर चुनाव कराया जिसमें संजीव शिवहरे को सबसे ज्यादा ३५४ मत मिले इसके बाद श्यामकरण पटेल को 233 और श्यामसुंदर पटेल 09 एवं देशराज अहिरवार 92 मत मिले इस प्रकार संजीव कुमार शिवहरे को सबसे अधिक मत अधिक मत मिले और उन्हीं के नाम पर राशन की दुकान हुयी ।
इस मौके पर सचिव, थाना एरच प्रभारी निरीक्षक दिनेषचन्द्र, अजय कुमार एस० आई०, प्रधान सुबोध पटेल, आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar

Jhansidarshan.in