हमीरपुर जनपद के गोहाण्ड कसबा निवासी २२ वर्षीय युवक संजू पुत्र भारत सेन की गुरूवार दोपहर गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक के चाचा सुशील कुमार ने बताया कि जिस समय संजू को गोली मारी गई वह मुहाल की ही एक दुकान पर गुटखा लेने गया था। तभी ग्राम बीरा निवासी मनोज पुत्र धरमपाल वहां पहुंचा तथा किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर मनोज ने अपने हाथ में लिये राइफल से फायर कर दिया। गोली संजू की पीट से जा धंसी तथा उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
ब्लाक प्रमुख की राइफल से की गई हत्या
मृतक के परिजनों द्वारा हत्यारोपी बताया जा रहा युवक मनोज ब्लाक प्रमुख गोहाण्ड का प्राइवेट गार्ड बताया जा रहा है। मृतक के चाचा सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी ब्लाक प्रमुख गोहाण्ड की राइफल लिये था जिससे उसने संजू की गोली मार कर हत्या की। पुलिस ने अस्पताल परिसर में खड़ी ब्लाक प्रमुख गोहाण्ड की स्कार्पियो गाड़ी यूपी 91 के 3159 को अपने कब्जे में ले लिया। EDIT DHERENDRA RAYKWAR