झाँसी गरौठा – गरौठा के रामनगर बार्ड का हैडपम्प बीते 1 माह से खराब पड़ा हुआ पर इसको सुधारा नही जा रहा है बार्ड में एक ही नल होने के की बजह से लोगो को समस्या से जूझना पड़ रहा है पर कोई अधिकारी इस और ध्यान नही दे रहा है ऐसा नही है कि इसकी जानकारी नल निगम को नही है इसकी जानकारी नल निगम को हे पर अनदेखा कर रहे है कर्मचारी योगी राज में भी जनता को उठानी पड़ रही है समस्या एक और झाँसी जिलाधिकारी कहते है कि पानी की समस्या नही होनी चाइये पर गरौठा में ये है हॉल
रिपोर्ट मुबीन खान Edit Dherendra Raykwar