एरच (झांसी)। एरच पुलिस के द्वारा नगर में फ्लैग मार्च किया गया और अपराधियों को चेतावनी दी गई जिससे वह नगर में किसी भी बारदात को अंजाम न दे सके एरच थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेशचन्द्र ने बताया की बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के आदेशानुसार उक्त मार्च किया गया जिससे नगर में शांति का बाताबरण कायम रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी