एरच (झांसी)। एरच पुलिस के द्वारा आज जुआ के अड्डे पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें पुलिस को उक्त अड्डे से जुआरियों के अलावा नगद पैसा भी बरामद किया गया है पुलिस के द्वारा उक्त जुआरियों पर कार्यवाही की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेशचन्द्र को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की ग्राम इस्किल में जुआ का अड्डा संचालित किया जा रहा है मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पुलिस के द्वारा छापामारा गया तो वहां से पुलिस ने 2965 रूपयों के अलावा 2 मोटर साइकिल एवं ताश के पत्तों के साथ मंगल सिंह पुत्र लाल सिंह, बालकिशुल पुत्र बालादीन, कादर खांन पुत्र अब्दुल हमीद, कमलेश पुत्र भागीरथ इस्किल व रिंकू पुत्र तुलाराम, ग्राम भिटारा के अलावा अमित कुमार उर्फ रामू खटीक पुत्र मुन्नी खटीक निवासी एरच को पकड़ लिया है एरच पुलिस के द्वारा जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत कार्यवाही की गई है।
इस मौके पर नागेन्द्र सिंह एसआई, नृपेन्द्र सिंह, दीपेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह चन्देल, प्रियंका गौतम, आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
जुआ के अड्डे पर पुलिस का छापा — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी