• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

काॅलेज के क्लास रूम में हो रहे राजनीतिक कार्यक्रम के विरूद्ध छात्र-छात्राओं ने किया आमरण अनशनः रि. उदयनारायण

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हो रहे राजनीतिक कार्यक्रम और व्याप्त अनियमितताओं के विरुद्ध लगभग आधा सैकड़ा छात्र.-छात्राओं ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
पिछले 1 साल से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हो रहे राजनीतिक कार्यक्रम और व्याप्त अनियमितताओं के कारण गुस्साए छात्र.-छात्राओं ने नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिषेक प्रताप व राष्ट्रीय प्रतिनिधि शिवम राय के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा छात्र-.छात्राएं आमरण अनशन पर बैठ गए। छात्रों का कहना है कि पहले तो भाजपा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राजनीतिक कार्यक्रम विश्वविद्यालय के गांधी ऑडिटोरियम में होते थे। लेकिन अब क्लास रूम में भी होने लगे हैं। जिससे छात्र-.छात्राओं को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। आयोजित कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय द्वारा जमकर पैसा खर्च किया जा रहा है। कार्यक्रमों की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति कर रहे हैं। कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद और विधायक को बुलाया जा रहा है। जो कार्यक्रमों में आकर राजनीतिक भाषण देते हैं। यह भाषण छात्र.-छात्राओं को नहीं सुनना है। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय में हो रहे किसी भी कार्यक्रम में चाहे वह पुरस्कार वितरण हो या अन्य कोई भी कार्यक्रम हो इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विश्वविद्यालय किसी विभाग के महारथी को बुलाए और उससे पुरस्कार वितरण कराए। यदि कुलपति को विश्वविद्यालय में राजनीति करने का शौक है तो छात्रसंघ बहाल कर छात्र संघ चुनाव कराएं। अनशन पर बैठे छात्रों ने विश्वविद्यालय में हुए समस्त राजनीतिक कार्यक्रमों के खर्चे के ब्योरे की मांग की है। छात्रों का कहना है कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को राज्य सरकार फंड नहीं देती हैं विश्वविद्यालय हमारी फीस के द्वारा आने वाले पैसे से चलता हैं। विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को दूर किया जाए। इस मौके पर मनोज कुमार, अंकित श्रीवास्तव, अभय राव, अभिषेक सिंह, राजू वर्मा, सांत्वना जैसल, जीशान अहमद एवं दर्जनों छात्र. छात्राएं मौजूद रहे।

पत्रकार: उदय नारायण कुशवाहा

Jhansidarshan.in