झांसी | जनपद के बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम बचावली बुजुर्ग के अंतर्गत मडोरा रोड पर 24 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद मंडलीय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा |
शिविर में 7 किलोमीटर की परिधि तक आने वाले समस्त गांवों के पशुपालको को उनके बीमार पशुओं की चिकित्सा एवं बांझपन चिकित्सा, बधियाकरण, शल्य चिकित्सा, कृमिनाशक दवापान, टीकाकरण, स्वस्थ्य पशुओं का बीमा तथा पशुपालन से संबंधित विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें लाभांवित किया जाएगा | मेले में जनपद झांसी, जालौन, ललितपुर के 32 पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा मेले में आए सभी पशुओं की निशुल्क चिकित्सा कराई जाएगी |
रिपोर्ट-=आयुष साहू