• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी द्वारा आज राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हितधारकों के अभिमुखीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज झांसी के प्रधनाचार्या डॉ साधना कौशिक ने की | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुरेश सिंह रहे | उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि तंबाकू युवाओं में नपुंसकता, हृदय रोग तथा श्वास रोग को बढ़ाने में सबसे जोखिम तत्व है |
वही राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आर एस वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम प्रदेश के सभी जनपदों में चलाया जा रहा है | साथ ही उन्होंने बताया कि तंबाकू छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति जिला अस्पताल में तंबाकू उन्मूलन केंद्र में निशुल्क इलाज उपलब्ध प्राप्त कर सकता है | कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जनपद सलाहकार डॉ प्रतीक गुबरेले ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तंबाकू जनित रोग एवं तंबाकू से समाज को होने वाले नुकसान के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की |
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर प्रभाकर सिंह. डॉ संजय शर्मा. डॉ योगेश चंद्र यादव, डॉ जीएस चौधरी, डॉ अमित मोहन वार्ष्णेय सहित मेडिकल कॉलेज के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे | अंत में नोडल अधिकारी द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in