• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लघुसिंचाई विभाग द्वारा वितरित वाटर पंप, एसेसिरीज की होगी जांच-सीडीओ:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी | मुख्य विकास अधिकारी ऐ दिनेश कुमार ने आज विकास भवन सभागार में फसली ऋण मोचन योजना के अंतर्गत बैंकर्स तथा किसानो के साथ बैठक करते हुए एनपीए खातों को आधार कार्ड से लिंक कर फीड किए जाने की प्रकृति पर असंतोष व्यक्त किया |
सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विवेकहीन दृष्टिकोण से ही किसानों का विश्वास उठ गया है | उन्होंने बैंकों में दलाली प्रथा को समाप्त किए जाने के आदेश दिए | बैठक के दौरान गौरीशंकर बिदुआ ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा वितरित वाटर पंप तथा ऐसेसरीज की गुणवत्ता की जांच के बाद भुगतान की मांग की | बिदुआ ने जेई द्वारा किसानों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया | जिस पर सीडीओ ने तत्काल कार्यवाही की आदेश दिए | मऊरानीपुर के मानसिंह ने मारकुआ गाँव की सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा के मैनेजर द्वारा की गयी धोखाधड़ी की जांच को पुनः कराए जाने की मांग की |
इस दौरान डीडी कृषि रामप्रताप, एलडीएम रणधीर सिंह, एमके शुक्ला, रामरतन कुशवाहा, राजेश यादव, राजकुमार दुबे, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

 

 

 

Jhansidarshan.in