• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लाखों रुपये की लागत से बनी पानी की टंकी गर्मी में काशीराम कालोनी बालो की ही नही बुझा सकती प्यास : रिपोर्ट- मुबीन खान

गुरसरांय, झांसी। झाँसी के गुरसरांय में बनी पानी की टंकी लगभग दस हजार घरो तक नही पहुँचा सकती पानी यह पानी की टंकी करीब सात माह से खराब पड़ी हुई जिससे सभी कालोनी वाले पानी की समस्या से बहुत परेशान है। इसकी शिकायत कई बार सभी लोगो ने जल निगम व गुरसरांय नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता अधिकारी से भी की गई लेकिन अभी तक नतीजा शून्य बना हुआ है ,काशीराम कालोनी वालो का कहना है कि इसका पाइप लाइन खराब है और इसकी कई बार जाँच भी हो चुकी है , सरकार का लाखो रूपये खर्च होने पर भी यह पानी की टंकी कालोनी वालो को मुंह चिढ़ाने से बाज नही आ रही है ,इसके बारे में जल निगम के ऑपरेटर से जब बात की तो उनका कहना है कि उनको कई महीनों से बेतन नही मिली ,इसलिए बो पानी नही खोलते है ,वही लाखो खर्च होने के बाबजूद भी यह पानी की टंकी अपने आप पर आंसू बहा रही है।

रिपोर्ट मुबीन खान Edit Dherendra Raykwar

Jhansidarshan.in