गरौठा झांसी कोतबाली गरौठा के ग्राम टोला गांव के पास से दो ट्रक ओबरलोड जा रहे थे गाँव वालो ने इसकी जानकारी पुलिस को दि इस पर कोतबाली प्रभारी गरौठा एस एन शुक्ला ब एस आई तौफीक अहमद एस आई राजेश कुमार यादब को जैसे ही मुखबिरो दुआरा सूचना मिली की दो ट्रक ओबरलोड जा रहे है और पुलिस तुरन्त हरकत मै आई और मोके पर जाकर ट्रको को पुलिस थावे लाई कोतबाली प्रभारी ने कहां की इनक् ऊपर ओबरलोड खनिज आधिनियम का मामला पंजीक्रत होगा
रिपोट मुबीन खान