• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बच्चों ने सीखा हर्बल रंग बनाना:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जेसीआई गूंज द्वारा आज स्वामी विवेकानन्द स्कूल के बच्चों को हर्बल रंग बनाने की विधि से अवगत कराया गया । इस दौरान समस्त बच्चों ने हर्बल रंग बनाने कि विधि को सीखते हुए हर्बल रंगों से ही होली खेलने को कहा |
हर्बल कलर बनाने कि विधि
गूंज के सदस्य योगिता अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले अरारोट पाउडर ले उसमे फ्रुड कलर मिलाये।उसे सूखा कर मिक्सी में ग्राइंडर कर ले।इस तरह हो जाएगा।आपका हर्बल कलर तैयार ।यदि आपको गीले कलर से खेलना है । तो आप गुलाब या टेसू के फूल की पत्तियो को उबाल कर पानी मे पत्तियां अलग कर दे । इस तरह आपके पानी के कलर तैयार हो जाएंगे।
गूंज की चार्टर अध्यक्ष रेखा राठौर ने कार्यक्रम की सराहना की |

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in