• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्राथमिक विद्यालय के नौनिहाल भी अर्जित कर पाएंगे डिजिटल ज्ञान:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | तेजी से बढ़ रहे डिजिटल दुनिया में अब चाँद गेट स्थित प्राथमिक विद्यालय ने भी कदम रख दिया है | अब इस विद्यालय के बच्चे भी डिजिटल ज्ञान को अर्जित कर पाएंगे |
आज जय माँ काली सेवा समिति के तत्वाधान में समिति द्वारा गोद लिए चाँद गेट प्राथमिक विद्यालय को आज समिति द्वारा एलसीडी प्रदान कराई गयी | विद्यालय में एलसीडी लगते ही समस्त अध्यापकगण तथा विद्यार्थियों के चेरे खिल उठे | संस्था के अध्यक्ष विशेषांक यिवारी ने बताया कि एलसीडी के माध्यम से बच्चों को शिक्षाप्रद कहानियां, देश भक्ति से ओतप्रोत प्रेरक कथाएं सहित देश कि वर्तमान हालात से भी अवगत कराया जाएगा | जिससे उनमे किताबी ज्ञान के साथ साथ आधुनिक ज्ञान कि भी क्षमता बढ़ सके | इस अवसर पर समाजसेवी मनमोहन गेड़ा,सुनील खरे, विनीत पचौरी, अभिषेक बंसल, शुभम अग्रवाल, नितिन गुप्ता, अजय शिवहरे, संकेत तिवारी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed