• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मण्डलायुक्त, डीएम ने किया लक्ष्मी तालाब का निरिक्षण, बनेगा सर्किल रोड:रि.-=आयुष साहू

मण्डलायुक्त, डीएम ने किया लक्ष्मी तालाब का निरिक्षण, बनेगा सर्किल रोड:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी । मण्डलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव तथा जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने आज लक्ष्मी तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान मण्डलायुक्त तथा डीएम ने तालाब पर जल संस्थान द्वारा कराए जा रहे कार्यों, पम्पिंग सेट का निरिक्षण किया। उन्होंने एसडीएम के निर्देशन में लेखपाल की टीम द्वारा तालाब के चारों और अवैध कब्जों का सत्यापन कर तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने के आदेश दिए। उन्होंने तालाब को सुंदर बनाने में चारों और सर्किल रॉड बनाने को कहा जिससे की तालाब का भृमण करते हुए उसकी सौन्दर्यता को देखा जा सके। इस दौरान नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया, एसडीएम अनुन्य झा, जल निगम के अधीक्षण अभियंता तथा अधिशाषी अभियंता आदि उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in

You missed