मोंठ/झांसी – थाना पूॅछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर फतेहपुर स्टेट मार्ग पर ओवर ब्रिज के निकट बाइक सवार दो युवकों में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक फतेहपुर स्टेट से उरई की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह फतेहपुर स्टेट ओवरब्रिज के निकट पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने युवकों में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पूॅछ पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।