गरौठा में 3 दिन से खड़ा ट्रैक्टर थाने में कार्यवाही कब होगी,गरीब बुंदेलखंड में अवैध खनन नया कारोबार:रि.मूवीन खान…
झांसी l जनपद l गरौठा l गरौठा पुलिस ने गश्त के दौरान 12 फरवरी को
एक ट्रैक्टर को सुबह 4 बजे बालू से भरा टैक्टर पकड़ा था l लकिन आज तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है l बालू से भरा टैक्टर पर अभी तक गरौठा पुलिस ने कोइ कार्यबाही नहीं की l बही गरौठा पुलिस का मानना है कि गरौठा में कोई खनन नही हो रहा है l बहि देखा शासन द्वारा जो खायी गरौठा पुलिस ने हर घाट पर खोदी थी आज बो खायी पूर दी गयी पर गरौठा पुलिस का इस और कोई ध्यान नही कहने को तो ये योगी राज है पर अबैध कार्य नही रोकना चाहती है l
neeraj sahu