• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एक हफ्ते की टालमटोल के बाद, बलात्कार का मामला हुआ दर्ज : रिपोर्ट- मुबीन खान

गरौठा/झांसी – थाना गरौठा क्षेत्र के ग्राम निमगहना में बीते दिनों एक महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया था जिसमें आज लगभग एक हफ्ते बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया जैसा कि घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते 5 फरवरी को समय 7:00 बजे शाम ग्राम निमगहना निवासी हसीना पत्नी मिलन खा घर पर अकेली थी, तभी गांव का ही शशिकांत पुत्र हरिश्चंद्र ने हसीना को अकेला पाकर उसके साथ बलपूर्वक बलात्कार किया, पीड़िता के चिल्लाने पर ग्राम के ही लतीफ खान व हरदेव आ गए तथा आरोपी शशिकांत को पकड़ लिया, व डायल हंड्रेड पर इसकी सूचना दी, पुलिस ने उसके पति मिलन खा की तहरीर पर शशिकांत के खिलाफ धारा 376 452 504 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट।

EDIT DHERENDRA RAYKWAR 

Jhansidarshan.in